Friday, May 31, 2013

आस्था पे चोट....

 इसे देवी माँ का आशीर्वाद ही समझिये कि चिन्तपुरनी और ज्वालाजी जाने का अवसर एक बार नहीं कई बार मिला। वैसे तो देवस्थान श्रद्धा और विश्वास का स्थान है पर फिर भी एक प्रश्न अक्सर विचलित करता रहता है जब भी इन स्थानों पर जाते हैं। आज सोचा आप सबसे शेयर करे।
एक तरफ हमारे धर्म में कन्या पूजन का अत्यधिक महत्व माना  गया है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता। 
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार चैत्र व शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। अष्टमी व नवमी तिथि के दिन तीन से नौ वर्ष की कन्याओं का पूजन किए जाने की परंपरा है। धर्म ग्रंथों के अनुसार तीन वर्ष से लेकर नौ वर्ष की कन्याएं साक्षात माता का स्वरूप मानी जाती है। 
कन्या पूजन का मैं  सम्मान करती हूँ पर मंदिरों में कन्याओं का देवी स्वरुप में सजा धजा  के रास्तें में दर्शनार्थियों को रोक रोक के भिक्षा मांगना क्या कन्याओं का अपमान नहीं लगता ?
पता नहीं कैसे धर्म के ठेकेदार या मंदिर ट्रस्ट इसकी इजाजत दे देते हैं? माना की लोग श्रद्धा से ही उन्हें देते हैं ,पर व्यक्तिगत रूप से मुझे ये देवी माँ और उनके स्वरुप कन्याओं का अपमान ही लगता है। कन्या भोज ,कन्या पूजन ये सब अपनी जगह सही है पर इसे रोजगार बना लेना क्या उचित है? इन कन्याओं के माता पिता इसके बदले  इन कन्याओं को कुछ  इनके रूचि के अनुसार कोई प्रशिक्षण दे या उन्हें आत्म निर्भर बनाये तो क्या उचित नहीं होगा?
क्या आपको नहीं लगता की ये हमारी आस्था पे चोट है..?

Wednesday, May 22, 2013

आज की तस्वीर ..

आज के बदलते परिवेश में हमारा समाज यदि एक और आधुनिकता की चादर ओढ़े हुए है तो वही दूसरी ओर नैतिक मूल्यों का पतन एक गंभीर विषये है विचार करने को,अन्यथा बेकल जी के शब्दों में समाज की तस्वीर कुछ इस प्रकार ही होंगी ...



इक दिन ऐसा भी आएगा होंठ-होंठ पैमाने होंगे 
मंदिर-मस्जिद कुछ नहीं होंगे घर-घर में मयख़ाने होंगे

जीवन के इतिहास में ऐसी एक किताब लिखी जाएगी 
जिसमें हक़ीक़त औरत होगी मर्द सभी अफ़्साने होंगे

राजनीति व्यवसाय बनेगी संविधान एक नाविल होगा
चोर उचक्के सब कुर्सी पर बैठ के मूँछें ताने होंगे

एक ही मुंसिफ़ इंटरनैट पर दुनिया भर का न्याय करेगा
बहस मोबाइल ख़ुद कर लेगा अधिवक्ता बेग़ाने होंगे

ऐसी दवाएँ चल जाएँगी भूख प्यास सब ग़ायब होगी
नये-नवेले बूढे़ होंगे,बच्चे सभी पुराने होंगे

लोकतंन्त्र का तंत्र न पूछो प्रतियाशी कम्प्यूटर होंगे
और हुकूमत की कुर्सी पर क़ाबिज़ चंद घराने होंगे

गाँव-खेत में शहर दुकाँ में सभी मशीनें नौकर होंगी
बिन मुर्ग़ी के अन्डे होंगे बिन फ़सलों के दाने होंगे

छोटॆ-छोटॆ से कमरों में मानव सभी सिमट जाएँगे
दीवारें ख़ुद फ़िल्में होंगी,दरवाज़े ख़ुद गाने होंगे

आँख झपकते ही हर इंसा नील-गगन से लौट आएगा
इक-इक पल में सदियाँ होंगी,दिन में कई ज़माने होंगे

अफ़्सर सब मनमौजी होंगे,दफ़्तर में सन्नाटा होगा
जाली डिग्री सब कुछ होगी कालेज महज़ बहाने होंगे

बिन पैसे के कुछ नहीं होगा नीचे से ऊपर तक यारो
डालर ही क़िस्मत लिक्खेंगे रिश्वत के नज़राने होंगे

मैच किर्किट का जब भी होगा काम-काज सब ठप्प रहेंगे
शेयर में घरबार बिकेंगे मलिकुल-मौत सरहाने होंगे

होटल-होटल जुआ चलेगा अबलाओं के चीर खिचेंगे
फ़ोम-वोम के सिक्के होंगे डिबियों बीच ख़ज़ाने होंगे

शायर अपनी नज़्में लेकर मंचों पर आकर धमकेंगे
सुनने वाले मदऊ होंगे संचालक बेमाने होंगे

बेकल इसको लिख लो तुम भी महिला-पुरुष में फ़र्क न होगा
रिश्ता-विश्ता कुछ नहीं होगा संबंधी अंजाने होंगे.

--रचनाकार: बेकल उत्साही

Monday, May 13, 2013

On The Occasion of Akshya Triteeya..

Akshay Tritiya today: Unknown facts about the festival


Festivals,celebrations and fasts are like the life of Hindu religion and rituals. But the youth today, who are inspired by the Western culture, celebrate days like Valentine’s Day more and are unaware aboutIndian traditions and values.
In our previous stories on facts about Hindu religion, we have discussed many stories and secrets of our history for people to know them. In this story we will tell you some interesting facts about AkshayTritiya you won’t know. 
What is Akshay Tritiya?
The word Akshaya, a Sanskrit word, literally means one that never diminishes, and the day is believed to bring good luck and success.The second of Hindu year, Vaishakh’s Shukla Paksha’s third date is called Akshay Tritiya. It is a major festival of Sanatan harma.
Akshay Tritiya today: Unknown facts about the festival
Why Vaishakh Shukla Tritiya is called Akshay Tritiya?
According to shastras, bath, havan, jap and other work done along with these on this day are Akshay, this means that works done on this day become successful. That is why this day is said to be auspicious. 
Which day and constellation are auspicious for Akshaya Tritiya?
Akshay Tritiya today: Unknown facts about the festival
Combination of Monday and Rohini Nakshatra are auspicious. 
Which mythological beliefs make Akshaya Tritiya auspicious? 

According to the scriptures, Vaishakh Man is the period of devotion to Vishnu. On Akshay Tritiya of this month only, Lord Vishnu’s avatars narayan, Haygriv and Parshuram were born. This is why on this dayParshuram Jayanti and Narayan Jayanti are celebrated. WorshippingGoddess Lakshmi too on this day is considered lucky.
What time was Parshuram born on Akshay Tritiya?
In Pradosh Kal (a time after sun set and beore night), Parshuram was born. 
What should be donated on Akshay Tritiya?
Barley, wheat, gram, Sattu, yogurt, rice, sugarcane juice, milk, milk solids, sweets, gold vase filled with water, cereal, juice and all summer foods are donated.
May Lord bless you on this auspicious day of Akshaya Trithiya,and May it be a new beginning of greater prosperity, success and happiness. Greetings on Akshaya Trithiya.

Sunday, May 12, 2013

ममता भरी छावं .....

मानवता का पहला अक्षर ही तो मां है। मां के रहते मानवता का पाठ पढ़ने के लिए किसी ग्रंथ की जरूरत नहीं है। मां का कोई विकल्प नहीं है, मां बस मां है, लेकिन आज संस्कृति व संस्कारों में हो रहे बदलाव से मां का स्वरूप अछूता नहीं है


कोख से जन्म दे, ये संसार दिखाया,
रातों भर जग, सुखे बिस्तर पर सुलाया
हर मोड पर कच्चे घडे की तरह,
हाथों का सहारा दे मजबूत बनना सिखाया
ममता भरी छाव में, हाथ थामे मेरा,
चलना सिखाया, पढना सिखाया
 टेढे-मेढे रास्तो की डगर से बचाकर,
जीवन के सफर में आगे बढना सिखाया
प्यार कर दुलार कर सच का पाठ पढाया
मुश्किलों से निपट, निडर बनना सिखाया


चलना सिखाया, पढना सिखाया
पैरों पर खडा कर जूझना सिखाया
सिचिंत कर मेरी गृहस्थि, नया घरौदा बसाया
उतार सकती नही, हे मा तेरा ये कर्ज
चाहे क्यों न लें लू धरती पर हजारो जन्म
ममता भरी छाव में हाथ थामे मेरा
चलना सिखाया पढना सिखाया.....

बचपन मे आपसे सुने कुछ गाने हमेशा प्रेरणा देते रहे..जैसे ,
दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा ..
दुःख भरे दिन बीते रे भैया.
औरत ने जनम  दिया मर्दों को ..
मुझको आता हुआ देख कर चिड़िया क्यों उड़ जाती हैं.

कुछ हँसाने वाले गाने भी..

अपलम चपलम चपलाई रे ..
जहाँ मैं जाती हूँ वहीँ चले आते हो ..
मेरे पिया गए रंगून.

कुछ आपके गए भजन .
.
भय प्रगट कृपाला दींन दयाला ...
श्री राम चन्द्र कृपालु ..
नमामीशमीशान...
नमामि भक्तवत्सलं ...
आपकी आवाज़ की मिठासआज भी ह्रदय को झंकृत करती  है मां!!
सोचती हूँ जैसे मेरा भविष्य ही आपने अपनी दूरदर्शिता से देखा था..जो कुछ भी हूँ अगर आपने साथ न दिया होता तो ज़िन्दगी इतनी आसान नहीं थी..इस ऋण को ऊतार तो नहीं सकती,पर ईश्वर से दुआ करती हूँ कि,'
फूलों की हर कली खुशबु दे आपको ,
सूरज की हर किरण रौशनी दे आपको ,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं ,
देने वाला हर ख़ुशी दे आपको ..


Wednesday, May 1, 2013

LONG LIVE THE GREAT LEAGEND.....MANNA DAY!!!!

Manna Dey is undoubtedly one of the best singers that India has. This versatile singer has sung numerous songs and shared the limelight with some legends like Mohammed Rafi, Talat Mehmood, Mukesh, Kishore Kumar, etc. 
His father's name was Purna Chandra Dey and his mother was Mahamaya Dey. Since childhood, Manna De showed a penchant towards music and was encouraged and inspired by his uncle Krishna Chandra Dey, who was a renowned music teacher. The life history of Manna Day is indeed inspiring and as versatile as his singing career. Check out this short biography of Manna De. 
Manna Dey was a very versatile singer and there was no playback singer who could imitate Manna Dey's versatility. He could very easily sing the great hits of legends like Mohammed Rafi, Kishore Kumar, Mukesh but no one could sing the songs Manna Dey sang in his unique technical style. The great Mohammed Rafi once commented that though people listen to his songs, he himself hears only Manna Dey's songs. This was perhaps one of the best accolades a singer could receive from another talented singer. Manna Dey is undoubtedly the best trained singer of the industry. 
This talented singer has sung thousands of songs in many different languages and has given stage performances throughout the world. A true entertainer, he never fails to mesmerize his audience and people who attend his concerts only crave for more. He has received awards like National Singer of India, Padma Shri and Padma Bhushan from the Government of India. After having spent more than 50 years in Bombay, he now lives in Bangalore and at the age of 86, still travels all over the world and gives stage performances. Manna Dey is a living legend and continues to inspire budding talents and musicians.
Manna dey has given  wonderful voice to "Madhusala",its great pleasure to make a great achivement of Big B and family.

Manna Dey enters his 91st year today. My prayers that Manna Dey's songs and music continue to delight and inspire future generations for another 100 years.