कबीर दिन के १२ बजे आँगन में बैठे काम कर रहे थे| एक युवक ने सवाल किया ,"विवाह करना उचित है या नहीं ?" प्रश्न सुनकर कबीर थोड़ी देर चुप रहे फिर उन्होंने अपनी पत्नी को आवाज दी |"जरा लालटेन जला कर लाओ |पत्नी लालटेन जला कर लाई| युवक ने कहा, "आप तो अजूबा ही हैं,आप की पत्नी भी खूब हैं यहाँ तो धूप है ,लालटेन की क्या ज़रुरत ?" कबीर बोले, "बस यही तुम्हारे सवाल का जवाब है| पति पत्नी में तर्क न हो ,समर्पण हो तो विवाह करना उचित है |"
कृपया उपर्युक्त विचार पर मेरा मार्गदर्शन करे.........
No comments:
Post a Comment