Monday, October 7, 2013

THIRD DAY....MATA CHANDRAGHANTA!!!!!!!

The third facet of Goddess Durga is ‘Chandraghanta’, who is worshipped on the third day ofNavaratri
, for peace, tranquility and prosperity in life. She has a ‘chandra’ or half moon in her forehead in the shape of a ‘ghanta’ or bell. That is why she is called ‘Chandraghanta’. She is charming, has a golden bright complexion and rides a lion. She has ten hands, three eyes and holds weapons in her hands. She is the apostle of bravery and possesses great strength to fight in the battle against demons.

तीसरे दिन की पूजा का विधान भी लगभग उसी प्रकार है जो दूसरे दिन की पूजा का है. इस दिन भी आप सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित देवी-देवता, तीर्थों, योगिनियों, नवग्रहों, दशदिक्पालों, ग्रम एवं नगर देवता की पूजा अराधना करें फिर माता के परिवार के देवता, गणेश, लक्ष्मी, विजया, कार्तिकेय, देवी सरस्वती, एवं जया नामक योगिनी की पूजा करें फिर देवी चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना करें. देवी की पूजा के पश्चात भगवान शंकर और ब्रह्मा की पूजा करें.

चन्द्रघंटा मंत्र । Chandraghanta Mantra

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
पिण्डज प्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।
प्रसादं तनुते महयं चन्द्रघण्टेति विश्रुता
।।
JAI MATA DI................

No comments:

Post a Comment