Thursday, September 22, 2011

एक अद्भुत प्रतियोगिता ..

एक अद्भुत प्रतियोगिता .....


सुनिए , सुनिए सुनिए!!!!!!!!!!!
एक सुनहरा मौका आपके अपने शहर ......
* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * 
आपके विभागीय भ्रष्टाचार का उत्कृष्ट नमूना दिखाइए और व्यक्तिगत उपाधियाँ पाइए जो निम्न हैं--
भ्रष्ट शिरोमणि, भ्रष्ट विभूषण, भ्रष्ट   रत्न और यदि सफल रहे तो पदक भी जैसे---
स्वर्ण गिद्ध, रजत बगुला और कांस्य कौवा....
सांत्वना पुरस्कार में  भ्रष्टाचार  प्रतीक व्हिस्की का एक एक पेग दिया जायेगा,

तो देर  किस बात की ?????
आइये प्रविष्टिया भरिये .कहीं हाथ से ये सुनहरा अवसर निकल न जाये.....

 फॉर्म भरने की आखिरी तारीख वैसे तो कोई नहीं है..कभी भी आपका चयन हो सकता है, प्रयत्न करते रहिये......
*************************************************************************
याद रहे  भ्रष्टाचार नापने का पैमाना  निम्नलिखित है....
१.नजराना- यानि नज़र करना , या लुभाना'
                    ये काम करने से पहले दिया जाने वाला ऑफर है.
२.शुकराना --बतौर शुक्रिया दिया जाता है....
                    लेने वालों को आकस्मिक प्राप्ति के कारण बड़ा मज़ा आता है.
३.हकराना -- यानि हक जताना या  बंधा बंधाया
                     आपसी settlement ....
                     कहीं दस, कहीं पंद्रह तो कहीं बीस परसेंट .
                     पेमेंट से पहले पेमेंट 
जबराना .--यानि जबरदस्ती पाना ...
                      ये देने वालों की नहीं बल्कि लेने वाले की शक्ति पर निर्भर करता है....
                      मना करने वाला भरता है.
ध्यान रहे ......
नजराना --- १ पॉइंट 
शुकराना ----२ पॉइंट 
हकराना ---- ३ पॉइंट 
जबराना----- ४ पॉइंट
##############################################################################
नोट : जूरी का निर्णय अंतिम होगा ,जिसके सदस्य हैं कुछ अंतुले भ्रष्टाचारी  और कुछ निलंबित अधिकारी|
चुने हुए प्रतियोगी राज्यस्तरीय ,  राष्ट्रस्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय  स्टार पर बजे जायेंगे.....   
विस्तृत जानकारी के लिए निकटतम कार्यालय से संपर्क करें.
                                       *------------*


2 comments:

  1. .



    आभा जी


    अफ़सोस ! इस प्रतियोगिता के लिए अपनी कहीं कोई योग्यता नहीं है … क्या भाग लें !
    मज़ेदार पोस्ट के लिए मुबारकबाद!

    आपकी कई पुरानी पोस्ट्स भी देखीं … रोचक लगीं ।

    ♥ हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !♥
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया राजेन्द्रजी ........दिल से तो मैं भी यही चाहती हूँ की इस प्रतियोगिता मैं कोई भी भाग न ले...
    आपके हौसलाफजाई के लिए आभार ....आगे भी सहयोग की उम्मीद करती हूँ...

    ReplyDelete