Wednesday, September 28, 2011

Wish a happy and blessed Navratri.

नवरात्रि के  इस पावन  अवसर पे नमन तुझे  हम करते हैं.,
झूम झूम कर नाच नाच कर ,अभिनन्दन तेरा करते हैं ;

काली  का रूप धर के तू ,अहंकार मिटाती,
भ्रमित हुए इस मन को, मान तू ही राह दिखाती ;

लक्ष्मी का रूप देख कर ,मुग्ध हुआ जाता हूँ,
और तेरे आशीष से ,धन-धान्य सुख पाता हूँ;

तेरा गुणगान करू कैसे ,मन भाव विह्वल हो जाता है
बार बार नमन करने को ,ये मस्तक चरणों में झुक जाता है|

SPRING AND autumn are both celebrated by worshipping Mother Divine. At a time when we all are very busy with our lives, festival times are the perfect reason to take a few days off from work and just relax. Navaratri, as it is popularly known in India, is one such time when people take time off to be with their families, delve inside by offering prayers to the divine and experience peace by getting in touch with the spiritual side.
Navaratri is celebrated in India for 9 days as the name suggests, for Nav means nine in Sanskrit. For nine days various parts of India are decked in flowers, lights, dhak, DJ songs and scrumptious food. If one visits Gujarat, Garba would be the order of the day and if one goes to Tamil Nadu then idols decorated and decked with finery on nine steps would be everywhere. One face of the mother divine is worshipped each day for the nine days and Kanya poojan happens on the eight or the last day.

Thus, this is one festival that is uniformly celebrated in different regions of India, although each region has its own special way to celebrate Navratri. For the first three days Durga or Kali, the destroyer of evil is worshipped. Then, the Goddess of wealth is also offered prayers - with the final days devoted to Saraswati. While in Bengal only Durga is worshipped, in North it is Laxhmi who gets prominence and in the south it is Saraswati who is offered prayers.
Navaratri comes to an end with Ramlila, where Ravana is killed by Ram. This again symbolises the end of evil by good. Vijay Dashami is celebrated after this, and as myth would have it -  on this very day Lord Rama gained victory over Ravana.

Thursday, September 22, 2011

एक अद्भुत प्रतियोगिता ..

एक अद्भुत प्रतियोगिता .....


सुनिए , सुनिए सुनिए!!!!!!!!!!!
एक सुनहरा मौका आपके अपने शहर ......
* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * 
आपके विभागीय भ्रष्टाचार का उत्कृष्ट नमूना दिखाइए और व्यक्तिगत उपाधियाँ पाइए जो निम्न हैं--
भ्रष्ट शिरोमणि, भ्रष्ट विभूषण, भ्रष्ट   रत्न और यदि सफल रहे तो पदक भी जैसे---
स्वर्ण गिद्ध, रजत बगुला और कांस्य कौवा....
सांत्वना पुरस्कार में  भ्रष्टाचार  प्रतीक व्हिस्की का एक एक पेग दिया जायेगा,

तो देर  किस बात की ?????
आइये प्रविष्टिया भरिये .कहीं हाथ से ये सुनहरा अवसर निकल न जाये.....

 फॉर्म भरने की आखिरी तारीख वैसे तो कोई नहीं है..कभी भी आपका चयन हो सकता है, प्रयत्न करते रहिये......
*************************************************************************
याद रहे  भ्रष्टाचार नापने का पैमाना  निम्नलिखित है....
१.नजराना- यानि नज़र करना , या लुभाना'
                    ये काम करने से पहले दिया जाने वाला ऑफर है.
२.शुकराना --बतौर शुक्रिया दिया जाता है....
                    लेने वालों को आकस्मिक प्राप्ति के कारण बड़ा मज़ा आता है.
३.हकराना -- यानि हक जताना या  बंधा बंधाया
                     आपसी settlement ....
                     कहीं दस, कहीं पंद्रह तो कहीं बीस परसेंट .
                     पेमेंट से पहले पेमेंट 
जबराना .--यानि जबरदस्ती पाना ...
                      ये देने वालों की नहीं बल्कि लेने वाले की शक्ति पर निर्भर करता है....
                      मना करने वाला भरता है.
ध्यान रहे ......
नजराना --- १ पॉइंट 
शुकराना ----२ पॉइंट 
हकराना ---- ३ पॉइंट 
जबराना----- ४ पॉइंट
##############################################################################
नोट : जूरी का निर्णय अंतिम होगा ,जिसके सदस्य हैं कुछ अंतुले भ्रष्टाचारी  और कुछ निलंबित अधिकारी|
चुने हुए प्रतियोगी राज्यस्तरीय ,  राष्ट्रस्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय  स्टार पर बजे जायेंगे.....   
विस्तृत जानकारी के लिए निकटतम कार्यालय से संपर्क करें.
                                       *------------*


Sunday, September 11, 2011

पीपल के पेड़ तले गुजरा हुआ बचपन ,
बार बार ज़ेहन मैं लौट लौट आता है.                       
स्मृतियाँ थक जाती हैं सपनो के बोझ से ,
अतीत वर्तमान मैं खीचा चला आता है..
द्वारे के नीम तले खटिया पे बैठे ,
फिरतु और हरजू का दुःख सुख ,
बँट जाता है......
दादी केकिस्सों मैं रचा बसा मेरा मन
शहरों के डिस्को  से ऊब- ऊब
जाता है.........
अब तो ये सब गुमनाम  हुआ गाँव से,
पीपल का ठूंठ खड़ा
 आज भी बुलाता है............................