Friday, January 27, 2012

हे बसंत!!!!!!!!!!!

हे बसंत!!!!
तू फिर घुस आया 
मेरे बेडरूम में,
मुझे सताने,
अमराई की सुगंध,
और सरसों की पायल 
छनकाते
कोयल की कूक पर ,
ताल देती चैती को 
लेकर सोनराया गेहूं,
और फाग खेलते
सरसों,टेसू और पलास
सबको लेकर 
बार क्यों घुस आते हो? 
जानते नहीं 
बेडरूम बड़ी पिरैवेट जगह है 
नाहक डिस्टर्ब मत करो 
जानते नहीं मेरा समय 
कितना कीमती है?
मुझे सपनो का ताना -बाना
बुनना है....
बुन कर अपने परिवार को
पहनाना है .....
मुझे बहुत ऊपर और बहुत ऊपर ,
जाना है जहाँ से 
मैं अपने लोगों को भी
 न पहचान सकूँ ......
अब तुम क्यों मुझे 
पीपल, महुए और आम की
मदमाती पुरवाई लेकर 
मेरा रास्ता रोके हो ?
देखो,
पूनम की धपधपाती चांदनी में
चाँदी की चादर ओढ़े ताल उदास होकर 
सिमट रह है 
नहर की पुलिया पर 
अब सुंदर छबीले ठहाके कहाँ?
वहां शराब की धुन पर 
राजनीति ट्विस्ट कर रही है ......
बैलों की घंटियों  से
 सजी वो सांझ कहाँ????
ये तो मल्टीनेशनल कंपनियों 
के कभी न डूबने वाली
 सूरज की उपास है.......




Sunday, January 22, 2012

सुप्रभात ........

सुप्रभात .....
...नयन से नयन का नमन हो रहा है,
लो उषा का आगमन हो रहा है;
परत पर परत चांदनी कट रही है ,
तभी तो निशा का गमन हो रहा है ;
छितिज पर अभी भी हैं अलसाए सपने,
पलक खोल कर भी शयन हो रहा है;
झरोखों से प्राची कि पहली किरण का,
लहर से प्रथम आचमन हो रहा है......
वहीँ शाख पर हैं पंछियों का कलरव'
प्रभाती सा लेकिन सहन हो रहा है;
बही जा रही है जिस तरह से अरुणिमा ,
है लगता कहीं पर हवन हो रहा है..
मधुर मुक्त आभा, सुगन्धित पवन है;
नए दिन का कैसा सृजन हो रहा है......
      - डॉक्टर प्रभाकर शुक्ल 

Thursday, January 19, 2012

Return To Nature...

It is said ,"Nature never did betray the heart ,that loved her." Very well said.Being one with nature will help us to lead a balanced life.
Let us surrender ourselves to the Almighty God. We should perform our duty as per his Commandment not worrying about the result. God will reward us suitably as per our merit, and his reward his most satisfying. At times, it may not appeal us but let us not forget that the non-satisfying award is temporary only.
 We learn love of God only from nature. It’s only God what we name nature, and he has the Remote Control to monitor nature. Once we trust nature, we trust God. Nothing moves without the Will of the Lord. Our nature is so beautiful, full of oceans, forests, mountains, valleys, waterfalls, streams and deserts.
Nothinging ever moved, moves or will move without the will of God. It is only HE i.e. Nature who created all the planets governed under His command. Indeed Nature is the Super Power. None other than God is a creator of Heaven and Earth with no one above Him.