Wednesday, October 9, 2013

FIFTH DAY....MAAN SKANDMATA..

..Singhasana Gata Nityam Padmashri Takaradwaya
Shubhdaastu Sada Devi Skandmata Yashasvinee.

Today is the fifth tithi of Ashwin Month. The Moon is in Anuradha Nakshatra.Skandmata is thefifth form of Maa Durga. She is the mother of Lord Skand Kumar (Kartikeya). Thus, she is also known as Skandamata. In 2011, the fifth day of the Navratra is on 1st October, Saturday.  This day devotee’s mind is in Visuddha Chakra. You can see Lord Skanda in his infant form sitting on her lap. She is called Parvati because she is the daughter of Himalaya and as she is the wife of Mahadev so she is called Maheshwari. She is worshipped as Gauri because of Her fair and goldencomplexion. She loves her son very much so she like being called Skandmata. She is seen sitting on lotus flower. She is also called Padmasana and Vidhyavahini. She is sitting on a lion as her vehicle; Mother Goddess has four arms & three eyes.
HOW TO WORSHIP MAA SKANDMATA
The fifth aspect of Maa Durga is also worshipped in the form of a medicine called Alsi. Offering this Alsi you can ward off the problems of cough, cold, bile and gas. So if you are suffering with these diseases you should take Alsi as Prasad of
Maa Skandmata. The main purpose of worshipping Maa Skandmata is to flourish the business and shop. You should follow the following instructions if you want a sudden development in your business.
सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया |
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ||
नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा इस मंत्र के द्वारा की जानी चाहिए.
समस्त इच्छाओं को पूर्ण करनेवाली और आदिशक्ति दुर्गा की पांचवी स्वरूपा भगवती स्कंदमाता की पूजा नवरात्र के पांचवे दिन की जाती है. भगवान स्कन्द की माता होने के कारण श्री दुर्गा के इस स्वरुप को स्कंदमाता कहा जाता है. माता के विग्रह में भगवान स्कन्द बाल रूप में इनके गोद में बैठे हुए हैं. माता की चार भुजाएं हैं, जिनमें दाहिने तरफ की ऊपर वाली भुजा से श्री स्कन्द को पकड़ी हुई हैं. इनका वर्ण पूर्णतः शुभ है और ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं, जिस कारण माता को पद्मासना देवी भी कहा जाता है. आस्थावान भक्तो में मान्यता है कि यदि कोई श्रद्धा और भक्ति पूर्वक मां स्कंदमाता की पूजा करता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है और उसे इस मृत्युलोक में परम शांति का अनुभव होने लगता है. माता की कृपा से उसके लिए मोक्ष के द्वार स्वयमेव सुलभ हो जाता है. पौराणिक कथानुसार भगवती स्कन्दमाता ही पर्वतराज हिमालय की पुत्री पार्वती है. महादेव की पत्नी होने के कारण माहेश्वरी और अपने गौर वर्ण के कारण गौरी के नाम से भी माता का पूजन किया जाता है. माता को अपने पुत्र से अधिक स्नेह है, जिस कारण इन्हें इनके पुत्र स्कन्द के नाम से ही पुकारा जाता है...
JAI MATA DI...

·       

No comments:

Post a Comment